Homeभीलवाड़ारायपुर में मंदिरो से निकलकर भगवान ने नगर भ्रमण के साथ किया...

रायपुर में मंदिरो से निकलकर भगवान ने नगर भ्रमण के साथ किया शाही स्नान

रायपुर 14 सितंबर । रायपुर नगर में शनिवार शाम 5 बजे एकादशी पावन पर्व पर नगर के भगवान श्री चारभुजा नाथ के सात बेवाण में चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर ,छोटा नुवाल मंदिर ,काला मन्दिर रघुनाथ मंदिर,धोला मन्दिर राधे कृष्णा मंदिर,श्री राम मन्दिर फूल माली समाज ,चारभुजा नाथ मंदिर जाट सुथार समाज ,सत्यनारायण मंदिर कुमावत समाज के भगवान बेवाण पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकले। सत्यनारायण मंदिर का बेवान बेलगाड़ी पर होने से मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जहां लोगों द्वारा जगह-जगह भगवान को स्वागत कर आशीर्वाद लिया। नगर में भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए इंतजार करने दिखे। जयकारो के साथ पूरा नगर गूंज उठा। जैसे ही नगर के आवड़ा चौक, झवर मोहल्ला , बाजार की कुई, बड़ा मंदिर चौक, मुख्य बाजार, नर्सिंग द्वारा चौक, बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गो से शोभायात्रा होते हुए धर्म तालाब की पाल पर पहुंची जहा सभी पुजारियों ने भगवान को स्नान कराने धर्म तालाब पहुंचे जहा काफी गंदगी होने से पानी के टैंकर से स्नान करवाया तत्पश्चात् महाआरती हुई फिर सभी भक्तो को प्रसाद वितरित किया धीरे धीरे सभी बेवान निज मंदिरों पर पहुंच शोभायात्रा संपन्न हुई।

पुलिस प्रशासन मुस्तैद

जिले के जहाजपुर में बेवान पर पत्थर बाजी की घटना होने से माहौल संवेदनशील होने के कारण नगर में कोई घटना न हो इसको लेकर नगर के मुख्य चौराहों पर मस्जिद के बाहर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह, तुला राम, राजेश यादव , मनोज कुमार, सोहन लाल, ओंकार सिंह,सहित, महिला कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी नगर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES