सुरेश चंद मेघवंशी
मोड़ का निम्बाहेड़ा । देश प्रदेश के अग्रणी सेवाभावी राजेश पायलट किसान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी रामकेश दिवाकर ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की । आसींद निवासी सीताराम गुर्जर को भीलवाड़ा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनने पर समर्थको ने मुंह मीठा करवा कर आतिशबाजी करते हुए सीताराम गुर्जर का स्वागत किया । नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सीताराम गुर्जर ने कहा कि मुझ पर भरोसा जताते हुए राजेश पायलट किसान संगठन में जिला अध्यक्ष बनाने पर शीर्ष नेतृत्व सचिन पायलट एवं रामकेश दिवाकर का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं, मे सदैव किसानों मजदूर एवं गरीबों की आवाज बनकर उनके हितों के लिए संघर्षशील रहूंगा एवं में अपने पद पर निष्ठापूर्ण रूप से ईमानदारी से कार्य करूंगा ।
सीताराम गुर्जर कई वर्षों से समाज सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं, विभिन्न जन संगठनों में भी कार्य करते हैं । वह सचिन पायलट के समर्थक होने के साथ ही पायलट नजदीकी है ।