Homeभीलवाड़ाकुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाया रामनवमी पर्व

कुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाया रामनवमी पर्व

कुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाया रामनवमी पर्व
कस्बे में निकाली भव्य शोभायात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत झांकियां रही आकर्षण का केद्र

आदित्य सोनी

नाहरगढ़/स्मार्ट हलचल/नाहरगढ सहित क्षेत्र में रामनवमी पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्षभी कुशवाहा समाजद्वारा रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया कुशवाहा समाज द्वारा इस मौके पर कस्बेमें विशाल शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया कुशवाहा समाज आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा भगवान श्री रमचंद्र जीके मंदिर से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई 5:30 बजे श्री रामचंद्र जी के मंदिर पर पहुंची जहां प्रभुश्री राम की महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया शोभायात्रा में देवविमान सहित आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर कुशवाहा समाजद्वारा अपने प्रतिष्ठानबंद कर एक जूठता का परिचय दिया वही चैत्र नवरात्रि के नवमी पर कस्बे सहित क्षेत्र के सभी देवालयों वह देवस्थानों पर चल रहे नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठों का विधि विधानसे हवन यज्ञ कर पूर्णाहुतियां की गई वह प्रसाद वितरण किया गया तो वहीं प्राचीनकिले में स्थित मां आशापाला मंदिर पर हर वर्षकी तरह इस वर्ष भी नगर कन्या भोज कराया गया इससे पहले अष्टमी को मां आशापाला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया वह शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं पुरुषों सहित बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

RELATED ARTICLES