Ram Prana Pratishtha
गिरधर पाराशर
बिजोलिया, स्मार्ट हलचल।समाज सेवी अनील नागोरी ने बताया की कास्या स्थित बालजी मंदिर पर रविवार शाम 7 बजे से विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम बालाजी प्रांगण में रखा गया,जिसमे भजन कलाकार दिनेश अमरवासी अपने भजनों की प्रस्तुति दी।
सोमावर सुबह 9 बजे बालाजी मंदिर में संगीतमय सुंदर काण्ड और 12.15 से 1 बजे तक आरती और प्रसादी का कार्यक्रम रखा।
एक बजे बाद विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें बड़ी संख्या में जुलूस डीजे व नगाड़ों साथ निकाली।
संध्या में महा आरती की गई।
1100 दीपोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया ओर जोरदार आतिशबाजी की गई।
हर कोई राम में रमा कास्या गांव की मुख्य सड़क सहित गांव में रंगोली मनाई।
इस मौके पर पंचयात समिति सदस्य
श्यामा मीणा , सोनू दरोगा, अशोक मेवाडा,अनिल नागौरी, महावीर, राजेंद्र सिंह,अंकित जैन, अनिल दरोगा,दुर्गा लुहार अजय पाराशर, सोनू सेन, धर्मराज, और सभी मौजूद रहे।