Homeभीलवाड़ापनोतिया का राशन डीलर निलबिंत, मिली अनियमितता

पनोतिया का राशन डीलर निलबिंत, मिली अनियमितता

शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा के डीएसओ ने पार्वती कीर उचित मूल्य दुकानदार पनोतिया तहसील फूलियाकलां पॉस कोड 31147 एवं अटैच पॉस कोड 3362 के निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकानदार द्वारा गम्भीर अनियमितताऐं की गई हैं। अतः राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के खण्ड 8 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं अमरेन्द्र कुमार मिश्र जिला रसद अधिकारी शाहपुरा श्रीमति पार्वती कीर उचित मूल्य दुकानदार पनोतिया तहसील फूलियाकलां पॉस कोड 31147 को जारी प्राधिकार पत्र संख्या 1210ध्19 को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित करता हूँ। श्रीमति पार्वती कीर की मूल दुकान पॉस कोड 31147 को श्रीमति माया देवी कलाल उ०मू०दु० सांगरिया पॉस कोड 31228 एवं अटैच दुकान पॉस कोड 3362 को श्री सूरजकरण खाती सेन्टर आमली कालूसिंह पॉस कोड 3384 के साथ अग्रिम आदेश तक व्यवस्थार्थ लगाया जाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES