रायला(लकी शर्मा) जहाजपुर में आयोजित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवरा में 68 वी जिला स्तरीय साहित्य एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रायला की लिटिल चेम्पस स्कूल के सात विधाथियो ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। विधालय के संस्थापक ने सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले लक्षिता माली, भविष्य मीणा,चेतना कुमावत, अंशु तेली, प्रांशु सोलकी,अंकित सोलंकी राधिका पारीक का स्वागत किया।