Homeभीलवाड़ाअयोध्या के राम मन्दिर की प्रतिकृति शाहपुरा में समर्पित,Replica of Ram Temple

अयोध्या के राम मन्दिर की प्रतिकृति शाहपुरा में समर्पित,Replica of Ram Temple

अयोध्या के राम मन्दिर की प्रतिकृति शाहपुरा में समर्पित

शाहपुरा-पेसवानी
स्मार्ट हलचल/अयोध्या के राम मन्दिर के प्रति भाव व्यक्त करते हुए युवा सज्जन जांगिड़ भीलड़ी ने आज शाहपुरा में खानिया का बालाजी मन्दिर पहुंच कर वहां के महंत रामदासजी महाराज की मौजूदगी में मन्दिर के लिए पहला मॉडल भेंट किया है। सज्जन जांगिड़ पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर है
बालाजी के अनन्य भक्त सज्जन जांगिड़ भीलड़ी ने ऐसे 9 मंदिर के मॉडल तैयार किये है। जिले के अलग-अलग मंदिरों में यह भेंट करेंगे। पहला मॉडल शाहपुरा में सार्वजनिक करके इसे मन्दिर में भेंट किया गया है।
इंटिरियर आर्टिस्ट सज्जन जांगिड़ भीलड़ी ने इंटरनेट पर राम मंदिर के डिजाइन की तस्वीर आने के बाद उन्होंने अपनी कला का प्रयोग कर लकड़ी के प्लाईबोर्ड से राम मंदिर बनाने का विचार किया। आर्टिस्ट सज्जन जांगिड़ भीलड़ी द्वारा तैयार किये गये राम मन्दिर की प्रतिकृति की साइज दो फीट गुणा डेढ फीट है। इसकी ऊंचाई 21 इंची है। एक प्रतिकृति को तैयार करने में उसे पूरे तीन दिन का समय लगा है।
सज्जन जांगिड़ भीलड़ी ने राम मन्दिर के 9 मॉडल तैयार करके पुरे जिले में अलग अलग स्थानों पर भेंट करने का तय किया है। सबसे पहले खानिया का बालाजी मन्दिर शाहपुरा में समर्पित किया गया है। अब भीलवाड़ा मे बड़ा मंदिर, पंचमुखी दरबार, संकट मोचन बालाजी, कुमुद विहार, पुर मंदिर, बागोर, हमीरगढ़ मंदिरों में यह राम मन्दिर की प्रतिकृति देनी है।
युवा सीएनसी आर्ट एक्सपर्ट व इंटिरियर आर्टिस्ट सज्जन जांगिड़ भीलड़ी द्वारा तैयार किये गये राम मन्दिर की प्रतिकृति की साइज दो फीट गुणा डेढ फीट है। इसकी ऊंचाई 21 इंची है। एक प्रतिकृति को तैयार करने में उसे पूरे तीन दिन का समय लगा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES