Homeराजस्थानजयपुरवरिष्ठ आईपीएस डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एसीबी के महानिदेशक पद का कार्यभार...

वरिष्ठ आईपीएस डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एसीबी के महानिदेशक पद का कार्यभार किया ग्रहण

वरिष्ठ आईपीएस डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एसीबी के महानिदेशक पद का कार्यभार किया ग्रहण

मदन मोहन भास्कर ।

जयपुर/स्मार्ट हलचल/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) मुख्यालय जयपुर में प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को डीजी एसीबी लगाया है। डीजी एसीबी के रूप में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शुक्रवार को एसीबी के झालाना डूंगरी, जयपुर स्थित मुख्यालय पहुँचकर एसीबी अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण कर लिया ।

महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसीबी ब्यूरो के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
डॉ. मेहरडा ने कार्यभार ग्रहण कर एसीबी ब्यूरो की पूरी टीम को शुभकामना दी एवं कहा कि एसीबी ब्यूरो में हम सभी को पूरी टीम भावना से आमजन के हित में कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि हमें ब्यूरो के सूचना तंत्र को मजबूत करना है और टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413 50 28 34 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है जिससे आमजन का विश्वास मजबूत हो और वह सुगमता से एसीबी ब्यूरो में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें कर सके।
महानिदेशक एसीबी ने कहा कि हमें जनता के विश्वास को मजबूत करना है, गुणात्मक अनुसंधान पर विशेष ध्यान देना है जिससे किसी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं हो और सभी भ्रष्टाचारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

मेहरडा ने पदभार संभालने के बाद एसीबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मेहरड़ा ने कहा कि सरकार की नीति के अनुरूप हमें एक मजबूत टीम के रूप में कार्य करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने होंगे। आम नागरिक को सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार से होने वाली पीड़ा को हमें समझना होगा। उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े ऐसी हमारी प्राथमिकता होगी। सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस मेहरड़ा को महानिदेशक पुलिस, एस.सी.आर.बी. एवं साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवाऐं से महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पद पर लगाया है।

मेहरड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की नीति के अनुरूप हमें एक मजबूत टीम के रूप में कार्य करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने होंगे आम नागरिक को सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार से होने वाली पीड़ा को हमें समझना होगा, उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े ऐसी हमारी प्राथमिकता होगी। जो भी नया आदमी विभाग में आता है तो वह रिव्यू तो करता ही है, तो रिव्यू बिल्कुल होगा और हम देखेंगे कि किस किस में हम कितना क्या कर सकते हैं, सबसे पुराने केस किस तरह के कितने केसेस है, जहां किसी की कोई व्यथा है, उसको हम क्लियर करेंगे । अगर व्यथा में कोई दम नहीं है तो बताएंगे।

इस दौरान एसीबी एडीजी स्मिता श्रीवास्तव, अधिकारी एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे।

एसबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( एसीबी ) की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94 1350 2834 पर 24× 7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे एवं एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

RELATED ARTICLES