Homeभीलवाड़ारोड़ निर्माण के दौरान नहीं लगाया सांकेतिक बोर्ड,राहगीर हो रहे पथ भर्मित

रोड़ निर्माण के दौरान नहीं लगाया सांकेतिक बोर्ड,राहगीर हो रहे पथ भर्मित

मुकेश खटीक
मंगरोप।पीडब्लूडी विभाग नें पिछले तीन दशक से गांव के मुख्य मार्ग की खस्ताहालत की सुद नहीं लीं।लम्बे समय से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे थे देर सवेर कार्य शुरू होने के बाद भी लोगों की परेशानियां खत्म नहीं हुई है पिछले 5 महीने से रोड़ का काम अटक अटक कर चल रहा है अब जब काम सुचारु हो गया है तों राहगीरों को आवागमन मे कड़ी समस्याएं पैदा हो रही है राहगीर गांव की गली कुचों मे चक्कर खाकर भटकने को मजबूर हो रहे है ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन दशक की ग्रामीणों की लम्बी मांग के बाद गांव मे पीडब्लू विभाग द्वारा मुख्य सड़क के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य के दौरान रोड़ ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा गांव मे आने जाने वाले हर राहगीर को भुगतना पड़ रहा है गांव मे एक सप्ताह पूर्व रोड़ ठेकेदार नें सीसी रोड़ का कार्य शुरू कर दिया था इसके बावजूद अब तक भी गांव के दोनों बाहरी सिरों पर प्रगतिशील कार्य का सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया है जिससे राहगीरों को गांव मे संकरी गलियों के चक्कर काटकर वापस लौटकर दूसरे रास्तो से गुजरना पड़ रहा है।इससे लोगों का समय बर्बाद होने के साथ ही उन्हें गांव की तंग गलियों मे भर्मित होना पड़ रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES