Homeभीलवाड़ासड़क की खुदाई करके भुला नगर विकास न्यास,क्षेत्रवासी परेशान

सड़क की खुदाई करके भुला नगर विकास न्यास,क्षेत्रवासी परेशान

मुकेश खटीक
मंगरोप।भीलवाड़ा-मंगरोप मुख्य रोड़ पर स्थित सबलपुरा गांव से भोली तालाब पाल तक के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर गत वर्ष 27 जुलाई को सडक का कार्य शुरू किया गया था लेकीन पिछले 6 माह से नगर विकास न्यास द्वारा सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।इस मार्ग से रोजाना छोटे बड़े हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है ऐसे में सडक की दोनों साइडे खस्ताहाल होने से हादसों की संभावनाएं बढ़ गई है।सड़क मार्ग पर स्वीकृति बोर्ड लगा हुआ है जिसपर अंकित बिंदुओं के अनुसार नगर विकास न्यास नें गत वर्ष जुलाई में कार्य शुरू कर दिया था अपने चहेतो को राहत पहुंचाने के लिए हरणी महादेव से श्रीलोक हेरिटेज तक मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर बाकी आगे का कार्य बीच में ही अधूरा छोड़ दिया है जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जबकी इस रोड का 26 जनवरी तक कार्य सम्पूर्ण होना था लेकीन पुरे छ माह बीत जाने के बाद भी अबतक कार्य पूर्ण न होना नगर विकास न्यास की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाता है।क्षेत्र के लोगों नें इस मामले में उच्च अधिकारियों का हस्तक्षेप करके समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।अधिशाषी अभियंता राजु बडारिया नें बताया की सबलपूरा से भोली तक का अन्य पेचवर्क का कार्य पूरा हों गया था बाद में डामरीकरण होना बाकी था लेकीन सर्द मौसम के कारण डामरीकरण में खराबी आनें की संभावनाओ के कारण कार्य में देरी हुई है अगले सप्ताह कार्य पुनः चालू करवाने का प्रयास करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES