sakal hindu society
बीगोद@ स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे में सकल हिंदू समाज द्वारा सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।
कस्बे में प्रातः हनुमान चालीसा पाठ, राम नाम संकीर्तन और कार सेवक सम्मान होगा।
झूलेलाल मंदिर स्थित रामदरबार में आरती के बाद बालाजी मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ, नृसिंद्वारा मंदिर पर राम नाम संकीर्तन और भेरुनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद राम रसोड़ा भंडारा शुरू होगा जो सांय तक चलेगा।
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे के बाजार और घरों को भगवा पताको और रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो में व्यापक उत्साह है।


