राजेश कोठारी
करेड़ा। महंत सुरेश दास महाराज ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां को दूर कर समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए। महंत रविवार को कस्बे में तृतीय गुर्जर मोटिवेशनल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मां पन्नाधाय सेवा समिति के द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहे। उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर ने छात्र छात्राओं को केरियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को याद करते हुए उनके योगदान को गुर्जर समाज के लिए अतुल्य बताया। लाखाराम गुर्जर ने अपने सम्बोधन में बालिकाओं को शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक शिक्षित बालिका दो परिवारों को शिक्षित करती है। दहीमता सरपंच प्रभु लाल गुर्जर ने कविता के माध्यम से अपना उद्बोधन दिया।। इससे पूर्व मां पन्नाधाय सेवा समिति द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया आईपीएस ईश्वर गुर्जर ने कहा कि आईपीस जैसा बडा पद कडी मेहनत व लगन से प्राप्त किया जा सकता है। भारतीय सैनिक महावीर गुर्जर ने कहा कि समाज के युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने व शिक्षा व खेल जगत में नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान करेड़ा, रायपुर क्षेत्र के गुर्जर समाज के दसवीं व बारहवीं में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का समाज के नव चयनित राजकीय कर्मचारियों, विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। वहीं मां पन्नाधाय सेवा समिति पिछले तीन वर्षो से सामाजिक स्तर पर विभिन्न कार्य कर रही है जिसमें 51 सदस्य राजकीय कर्मचारियों के रूप में कार्यरत हैं
कार्यक्रम में उप प्रधान सुख लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश गुर्जर,टीआर नाथु लाल गुर्जर, मां पन्नाधाय सेवा समिति अध्यक्ष हीरा लाल गुर्जर, देवसेना राजसमंद जिला अध्यक्ष राजु खटाना,पथिक सेना भोजाराम गुर्जर,एन एस यू आई प्रदेश सचिव राम लाल गुर्जर, ग्रेनाइट एसोसिएशन सचिव ईश्वर गुर्जर,भाग चन्द गुर्जर, सहित समाज के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।