भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के जहाजपुर से बड़ी खबर है जहा जलझूलनी एकादशी के पर्व पर जहाजपुर कस्बे में राम रेवाड़ी निकाली जा रही थी। राम रेवाड़ी जैसे ही जामा मस्जिद के पास पहुंची तो राम रेवाड़ी में शामक ग्रामीणों कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया ऐसे में काफी संख्या में लोग चोटीले हो गए। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपीयो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेवाण को रास्ते में ही रोक दिया । सूचना पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंच गए। ओर मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। पथराव की घटना के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति हो गई। इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष का बचाव किया और समझाइश की गई । जहाजपुर में पथराव की घटना के बाद ग्रामीणों ने बाजार बंद कर दिए । वही मौके पर DYSP अजीत सिंह मेघवंशी,तहसीलदार रवि मीणा, थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित पुलिस बल तैनात कर दिया और ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है ।