Homeभीलवाड़ासंगम विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

संगम विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

भीलवाड़ा । संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा का स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड” (डीएसटी-एसईआरबी)भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा समर्थित “पर्यावरण के सतत विकास के लिए एप्लाइड साइंसेज में रिसेंट इनोवेशन एवं ट्रेंड्स पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है, जो 22-24 जनवरी को निर्धारित है।प्रो. प्रीती मेहता डीन स्कूल ऑफ़ साइंस एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य पर्यावरण की बेहतरी के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान, सहयोग को बढ़ावा देना और व्यावहारिक विज्ञान में प्रगति को बढ़ावा देना है।इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न देशों से लगभग 40 से अधिक वैज्ञानिक, प्रोफेसर, अपने शोध वार्ता के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे किए जा रहे प्रयासों को बताएंगे।विवि के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने बताया कि इस संगोष्ठी में देश विदेश के 300 से अधिक शोधार्थी एवं विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन रूप मे शामिल हो रहे हैं जो विवि के लिए गौरव की बात है ।उपकुलपति प्रो मानस रंजन ने बताया कि वैज्ञानिक सोच के साथ वार्ता से एसडीजी के लक्ष्यों को प्राप्ति की ओर हमारा कदम है।कुलसचिव प्रो राजीव मेहता ने बताया कि इस संगोष्ठी में 3 दिनों में 7 सत्रों मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जापान, फ्रांस, मलेशिया, चीन, सऊदी अरब, इथोपिया तथा कतर से एवं एवं राष्ट्रीय स्तर पर जोधपुर, जयपुर, न्यू दिल्ली, उदयपुर, छत्तीसगढ़, पंजाब,हैदराबाद अहमदाबाद, गाजियाबाद एवम अन्य राज्यो से शोध विशेषज्ञ शामिल होंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES