पोटलां । सावन मास के प्रथम दिन सोमवार को कस्बे के प्रमुख शिवालयों में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्त भोर पहर से मंदिर पहुंचे। बोल-बम के जयकारों के बीच भक्तों ने भगवान शिव की विधिवत पूजन अर्चन किया। नागेश्वर महादेव मंदिर, चन्द्रभागेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में महादेव का जलाभिषेक के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने महादेव पर गंगाजल और बेल पत्र अर्पित कर भक्त सुख-समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना की। कस्बे में सोमवार को भोर पहर से ही नागेश्वर महादेव मंदिर, चन्द्रभागेश्वर महादेव मंदिर, पशुपति नाथ महादेव मंदिर, आसण क्षेत्र मंदिर सहित कस्बे एवं क्षेत्र के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। मंगला आरती के बाद भक्तों ने बेलपत्र, पुष्प और गंगाजल से महादेव का अभिषेक कर सुख समृद्धि परिवार कल्याण की प्रार्थना की । नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जित्तू पुरी व पुजारी गोविंद कुमार ने बताया कि नागेश्वर महादेव के श्रद्धालुओं ने अभिषेक, रुद्राभिषेक कर अर्चना की और भोग लगाया ओर श्रावण मास के प्रथम दिन महादेव का विषेश श्रृंगार किया गया।