स्मार्ट हलचल।भीलवाड़ा।सूरजपुरा गांव के रा. प्रा. विद्यालय की इमारतें जर्जर। बच्चों की पढ़ाई में हो रही रुकावटों से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजना चाहते है। कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं। विद्यालय में चारदीवारी भी नहीं है।
छत गिरने की कगार पर है। स्कूल में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। इस संबंध हेतु ग्रामवासियों ने ज्ञापन दिया ओर त्वरित विद्यालय की समस्याओं से बच्चों निजात दिलाने की अपील की ताकि बच्चो की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकें।