मीना समाज ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
बानसूर। स्मार्ट हलचल/आदिवासी जनजाति शिक्षण एवं सामाजिक उत्थान समिति इकाई बानसूर ने गुरुवार को पूर्णमल मीणा के नेतृत्व में हिंडौन में मुख बधिर बालिका डिंपल मीना के साथ हुए दुष्कर्म व जिंदा जलाने की घटना को लेकर उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह मीना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्णमल मीणा ने बताया कि 9 मई 2024 को हिंडौन में मूकबधिर बालिका डिंपल मीना के साथ कुछ दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया था। घटना से आक्रोशित स्थानीय मीना समाज ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर पूरणमल मीना, सुरेश कुमार मीना ,महेश कुमार मीना, खेमचंद मीना, बाबूलाल मीना, रतिराम मीना, लक्ष्मण मीना, कृष्ण कुमार मीना सहित समाज के लोग मौजूद रहे।