सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/नगर निगम शहर में साफ-सफाई के लंबे चौडे दावे के विपरीत गोबिन्द नगर क्षेत्र के ब्लाक-8 में सीवर लाइन चौक होने से नाराज लोगों ने जलकर के खिलाफ हंगामा करते हुए जमकर नारीबाजी भी की। लोगों का कहना है कि होली का त्यौहार ऐसी हालत में कैसे मना पाएंगे। लोगों ने रविवार को प्रदर्शन कर सीवर लाईन खोलने की मांग की।
भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने बताया कि गोबिन्द नगर ब्लाक-8 में इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। ठेकेदार ने पुरानी ईटे उखाड दी है।इधर पिछले कई दिनो से ठेकेदार व मजदूर आधा अधूरा काम बीच मे ही छोडकर गायब हो गए है।
यहां ईटे उखडी होने से किसी तरह से लोग उक्त रास्ते से आ- जा रहे थे।परन्तु नंदलाल चौराहा से ब्लाक -8 जाने वाली उक्त गली मे एक सप्ताह से सीवर लाइन चौक होने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। लोगों को काफी घूमकर आना जाना पड रहा है।मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ साथ सामने स्थित जलकल आफिस में भी शिकायत की गई फिर भी समस्या का निस्तारण नही किया गया।
भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि पिछले एक माह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।शिकायत के बावजूद सीवर लाइन खोलने कोई आ नहीं रहा। चेताया कि जल्द ही समस्या का निराकरण नही किया गया तो नागरिक नंदलाल चौराहा जाम करने को बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन में प्रकाश वीर आर्य के अलावा सुनील दीक्षित, अंकुर खन्ना, शम्मी मल्होत्रा,रेखा खुशवानी, राहुल सिंह चौहान, सुरेश कुमार, शालू आर्य, गोरु मेहता, मंजू कठेरिया आदि रहे।