बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कस्बे के स्थानीय संस्कार भारती स्कूल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में नगरवासियों व विद्यार्थियों व अध्यापको के द्वारा पंचायत चौक स्थित हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों के द्वारा रथ में विराजित भगवान श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमा की पूजा की गई। तत्पश्यात जय श्रीराम का जयघोष करते विद्यार्थियों ने कस्बे का भ्रमण किया। शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मी बाई, भारत माता, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ व हनुमान बनकर आए बालक व बालिकाएं रही। अनेक छात्राएं मराठी वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान कस्बे के प्रमुख स्थानों पर बजरंग व्यायाम शाला व श्री वीर बजरंग अखाड़ा परिषद के बालक बालिकाओ के द्वारा विराट अखाड़ा प्रदर्शन किया। शोभायात्रा के नगर भ्रमण पर ग्रामवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सरपंच पूजा चंद्रवाल, सदा राम जी का खेड़ा सरपंच कैलाश धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र राजोरा, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, एनएसयूआई के तूफान यादव, घनश्याम सोनी, यशवंत पुंगलिया, पुरुषोत्तम मेड़तिया, राजेश पुरोहित, रतन गोड, विठ्ठल तिवारी, हीरा सोलंकी, शंभू सिंह शक्तावत, दुर्गा शंकर सेन, आशीष सोमानी, हिमांशु लक्षकर, ललित ओर अभय नलवाया सहित आदि राम भक्त शोभा यात्रा में शामिल हुए।