दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले की जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व पीपलूंद ग्रामवासियों ने गाज़े-बाजे व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में भव्य कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली, कलश यात्रा कांकरिया खेड़ा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर मेंन रोड से गणेश मंदिर, गोपीनाथ जी मन्दिर, चारभुजा मंदिर, देव जी का थडा, सहित कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पर स्थित बालाजी मंदिर पर पहुंची। इस दौरान शोभायात्रा में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की झांकीयां सजाई गई, शोभायात्रा का जगह-जगह पर रामभक्तों और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों की गूंज से पीपलूंद कस्बा राममय हो गया।
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लाइव पीपलूंद बस स्टैंड पर स्थित बालाजी मंदिर में बड़ी एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से सैकड़ो रामभक्तों सहित ग्रामवासियों ने अयोध्या मे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें सैकड़ो रामभक्तों और ग्रामवासियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का बड़ी एलइडी टीवी के माध्यम से लाइव दर्शन किए। प्रभु श्री राम के लाइव दर्शन होते ही रामभक्तों ने लगाये श्रीराम के जयकारे और लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रभु श्रीराम जी की महाआरती के साथ साथ बालाजी मंदिर में भी आरती की गई। इस दौरान पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने कारसेवकों और उनके परिवार वालों का और इस आयोजन के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बाद में रामभक्तों और ग्रामीणों में मिठाई व प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन के दौरान रामभक्तों सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।