श्री कारिस देव बाबा मंदिर पर श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा में 11 किलो देसी घी की हवन आहुतियां , कार्यक्रम होगा आयोजित
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर श्री कारिस देव बाबा के मंदिर पर बड़े गांव जहाज तहसील वैर में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो की 36 घंटे की रामायण पाठ एवं आज 22 जनवरी को 11 किलो देसी घी की हवन आहुतियां ,एव 51 किलो गोंदी, पुरी, प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित होगा सभी से अनुरोध है कि अपना समय निकालते हुए इस भव्य रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा की शोभा बढ़ाएं एवं हम आपके एवं भक्तगणों की आभारी रहेंगे समस्त गांव ग्राम वासी जहाज एवं गोटिया परिवार की तरफ से आपका स्वागत है।