Homeभीलवाड़ाश्री राम जन्मभूमि अयोध्या की पैदल यात्रा पूरी कर अपने गांव लौटे...

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की पैदल यात्रा पूरी कर अपने गांव लौटे राम भक्तों का क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत

आसींद ।अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के तहत 12 दिसंबर से दो राम भक्त आशीष वैष्णव एवं राजू लाल खींची अपने मन में राम भक्ति का संकल्प लिए आसींद उपखंड क्षेत्र के कटार गांव से 965 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करके एक महीने के समय अंतराल से अयोध्या धाम पहुंचे थे| एवं वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन किए तथा 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सम्मिलित हुए वहीं यात्रा के दौरान राम भक्तों का जगह-जगह पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया था राम भक्त आशीष वैष्णव एवं राजकुमार ने बताया कि पैदल यात्रा के दौरान जगह पर भगवान श्री राम के जयकारों के साथ राम भक्तों ने स्वागत अभिनंदन करके उत्साह वर्धन किया वही 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के उद्घाटन के बाद मन में खुशी की लहर है तथा इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का जो अवसर हमें प्राप्त हुआ है वह वर्षों तक अविस्मरणीय रहेगा इसी के तहत 965 किलोमीटर की पैदल यात्रा अयोध्या धाम तक पहुंचकर पुरी की जिसमें कई धार्मिक स्थानों का दर्शन करके 25 जनवरी को फिर से अपने गांव लौटने का सौभाग्यशाली अवसर प्राप्त हुआ है इसी के तहत राम भक्तों का गुलाबपुरा एवं विजयनगर में भी भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इसके बाद राम भक्त आशीष एवं राजकुमार आसींद पहुंचे जहां पर बस स्टैंड पर राम भक्तों के द्वारा माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर ढोल नगाड़ों के साथ आसींद नगर में जुलूस निकाला गया| वहीं महाराणा प्रताप सर्कल पहुंचकर राम भक्तों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात पंचायत समिति स्थित शिव मंदिर में भगवान के दर्शन किए वहीं राम भक्त आशीष एवं राजू का उनके पैतृक गांव कटार पंहुचने पर ग्राम पंचायत कटर वासियों एवं युवा साथियों के द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ दोनों राम भक्तों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया| तथा अयोध्या तक यात्रा सम्पूर्ण मंगलमय होने पर शुभकामनाएं दी|वही स्वागत के दौरान ओमप्रकाश माली, अखिलेश वैष्णव, निर्मल सिंह शेखावत, संपत शर्मा, मनीष तलाईच, दीपक जीनगर, रामपाल शर्मा, सांवर सेन, अंकित वैष्णव, हरीश तिवारी, दशरथ सिंह राठौड़, शंकर सिंह सहित कई गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने राम भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया|

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES