रायपुर 24 जनवरी । पुलिस थाना रायपुर मे बुधवार सुबह 11 बजे परिवाद दर्ज हुआ जिसमे बताया कि सोसल मिडिया पर 22 जनवरी सोमवार को जब प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी और सम्पूर्ण भारत वर्ष मे खुशी का माहौल था इसी दौरान सोसल मिडिया इन्स्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के विरुद्ध अनीस खान पिता अजीज खान पठान,शेरखान उर्फ शेरू पिता आजाद मन्सूरी, सानिया बानू पिता सिकन्दर खां उर्फ बल्लू पठान,कालू खान,जावेद पिता शरीफ मोहम्मद पठान व लक्की पठान पिता फारूख पठान,साकिर मोहम्मद पिता हारून मोहम्मद छीपा सहित अन्य के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करना व हिन्दु धर्म पर गलत टिप्पणिया व पोस्ट/स्टोरी मेन्शन करकेे अपने सोसियल मिडिया से पोस्ट शेयर कि गई व हिन्दु समाज के सर कलम करने कि धमकी दी साथ ही हिन्दु समाज कि धार्मिक भावनाओ को आहत किया जिसको लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया । इससे पूर्व रायपुर पुलिस ने शान्ति भंग मे 02 को गिरफतार कर लिया है एंव अनुसंधान जारी है।