(रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के देवस्थान विभाग राजकीय आत्मनिर्भर चतुर्भुज मंदिर सिंगोली श्याम में दान पात्र खोला गया। मंदिर प्रबंध अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया की दान पत्र से 15 लाख 69 हजार 50 रुपये प्राप्त हुए इस अवसर पर देवस्थान विभाग के अधिकारी भोज राज अग्रवाल, विनय कुमार कनिष्ठ सहायक, सीताराम मीणा कनिष्ठ सहायक, रामप्रसाद सेवागीर, मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी, शंभू सिंह पन्नालाल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गौरव कुमार, सुनील कुमार, आदि मौजूद थे