Homeभरतपुरवैर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का हुआ...

वैर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वैर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया

शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/ वैर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के आईटी एवं आटोमोटिव ट्रेड के विद्यार्थियों के मध्य स्किल एग्जिबिशन के माध्यम से वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास करने शिक्षा में नवाचारों को बढ़ावा देने, विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान को प्रयोगात्मक प्रतिरूप देने तथा विद्यार्थियों में ज्ञान व निपुणता के आधार पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए स्किल एग्जिबिशन कम कंपटीशन का आयोजन किया जाता है । इससे 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थियों वैज्ञानिक व तार्किक दृष्टिकोण, तकनीकी फ्रेंडली व्यवहार एवं कॉरपोरेट जगत की समझ विकसित करने में मदद मिलती है । स्किल एग्जीबिशन के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षक नीरज श्याम तिवारी एवं रवि वर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों के द्वारा चंद्रयान मॉडल, इलेक्ट्रिक नाव, सेटेलाइट सिस्टम, वर्किंग जेसीबी, रॉकेट लॉन्चिंग मॉडल, एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कई अन्य मॉडल एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए। जिसमें आईटी ट्रेड में प्रथम स्थान योग्यता अग्रवाल, द्वितीय स्थान वृंदावन द्वारा निर्मित मॉडल को प्राप्त हुआ। वही ऑटोमोबाइल ट्रेड में नितिन धाकड़ तथा सिकंदर को कमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुए। जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी ऋषभ धाकड़ ने प्रथम तथा दिव्यांशु द्वारा निर्मित मॉडलों को द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस स्केल एग्जिबिशन कम कंपटीशन में श्री मनीष कुमार मित्तल, श्री मुकेश कुमार शर्मा, श्रीमती सरोज मीणा निर्णायक मंडल में रहे । व्यावसायिक मित्र श्री गोविंद सिंह धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों के लिए पूरे कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES