पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पूर्वांचल जन चेतना समिति ट्रस्ट द्वारा छठ महापर्व के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं और घाट के पूजन पर सबसे ज्यादा इस बार महिलाएं दिखाई दी. इस पर्व के दौरान महिलाएं परिवार की खुशहाली समृद्धि और वंश वृद्धि के लिए चार दिनों का कठिन व्रत करती है. आजाद नगर पन्नाधाई सर्कल मणि एजुकेशनल सोसायटी भीलवाड़ा के द्वारा सफल छठ महापर्व एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटेल नगर विस्तार सेक्टर 8 व मानसरोवर झील पर आयोजित छठ महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाए पहुंची विभिन्न क्षेत्रों से पूर्वांचल की महिलाएं इसी क्रम में सम्मान के तौर पर अनुराधा झा के नेतृत्व में मनाया गया दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम. विभिन्न क्षेत्र जवाहर नगर , पटेल नगर आजाद नगर , पटेल नगर विस्तार ,चंद्रशेखर आजाद नगर बापू नगर से आई महिलाओं का सम्मान समारोह रखा गया एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में रमावती देवी,शिल्पी सिंह , मीना देवी झा,शान्ति देवी,सावित्री देवी,दीपमाला, शीला देवी,सुधा देवी,रीता देवी,दूर्गा देवी,प्रिंयका, आरती चौधरी,सुमन देवी,अनिता देवी,माही देवी,मीनु देवी,जलसा देवी, निर्मला देवी,सियाजंयती देवी,सुगना सुत्रकार, सोनाली मौजूद थी । सभी महिलाओं ने इस अवसर पर एकता भाईचारा और मिलजुल कर पूर्वांचल समाज की मजबूती के लिए शपथ लिया । समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के सामाजिक सरोकार के तहत किए गए आयोजन तथा संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।