Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगो भक्तों के धरने को अभिभाषक परिषद ने दिया समर्थन,Support for cow...

गो भक्तों के धरने को अभिभाषक परिषद ने दिया समर्थन,Support for cow devotees’ protest

बूंदी।स्मार्ट हलचल/शहर में विचरण करने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गोवंश को नगर परिषद की नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर चल रहे गोभक्तों के आंदोलन को शनिवार को अभिभाषक परिषद का समर्थन मिला। शनिवार को अभिभाषक परिषद अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा की अगुवाई में अभिभाषक परिषद से जुड़े अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंच गौभक्तों की मांगों का समर्थन किया। गौ भक्तों के अनिश्चितकालीन धरने के छठे दिन शनिवार को अभिभाषक परिषद अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि 6 दिन से गोभक्त जनहित की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा इनकी कोई सुध नहीं लिए जाने से साफ प्रतीत होता है कि सरकार व प्रशासन में बैठे लोग संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर रहे हैं। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे गौ भक्तों की सुनवाई नहीं होना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि शहर में पिछले दिनों कई बार गोवंश जनित हादसे घटित हो चुके हैं। जिनमें कई बार जनहानि हो चुकी है तो वही गोवंश भी चोटिल हो रहे हैं लेकिन इसके पश्चात भी प्रशासन द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण है। गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि नगर परिषद व जिला प्रशासन समन्वय स्थापित कर शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को नगर परिषद की नंदी शाला में शिफ्ट करे। उन्होंने कहा कि गोवंश की समस्याओं के स्थाई समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर अभिभाषक परिषद से सचिव एडवोकेट संजय जैन, एडवोकेट नारायण सिंह हाडा, एडवोकेट शाहिस्ता परवीन, एडवोकेट शिव तोषनीवाल, एडवोकेट ओमप्रकाश, एडवोकेट राजवीर, गोभक्त लोकतंत्र गुर्जर, भवानीशंकर, रामबाबू श्रृंगी, कौशल यादव, मोहनदास महाराज, सोहन शर्मा, शांतिलाल, फोरुलाल, कजोड़, धन्ना लाल, जोधराज, कन्हैयालाल सैनी, भंवरलाल, राम कल्याण, भारतेंदु मेहता, रमेश माली आदि गौसेवक मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES