स्वेटर प्राप्त कर बच्चों के खिल उठे चेहरे
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
स्मार्ट हलचल/उपखण्ड क्षेत्र के स्वरूपगंज में मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भीलवाड़ा विश्वास फाउंडेशन द्वारा 50 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए! सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को परेशान ना होना पड़े, इस मकसद से विश्वास फाउंडेशन द्वारा 50 छात्रों को स्वेटर वितरण किये स्वेटर प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे! साथ ही अध्यक्ष रामावत ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्यारे लाल शर्मा ने की मुख्य अतिथि विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा रामावत एवं विशिष्ट अथिति सुमित राठी,नाथूराम वैष्णव,सुलक्षणा निर्मला, बूलिया,शशि अग्रवाल, मधु मेहता, निर्मला बरकटिया, नीरू अजमेरा,पंचायत शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा,प्रधानाचार्य उस्मान गनी,सरोज व्यास एवं विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थे!