Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बालिका विद्यालय शहर मे टेबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया

बालिका विद्यालय शहर मे टेबलेट वितरण कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया

ओम जैन

शम्भूपुरा।स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चितौड़गढ़ में 24 बालिका को राज्य सरकार की योजना के अनुसार टेबलेट वितरण किये गये।टेबलेट वितरण प्रभारी व्याख्याता सरोज टेलर व सहायक वितरण प्रभारी चांदनी कोली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपरिषद सभापति सुशील शर्मा, अध्यक्षता पूर्व युआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर ने की। विशिष्ठ अतिथि हरीश वैष्णव, राजन माली थे।
शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन ने विधालय की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी कि यहां की बालिका पढ़ाई में सबसे आगे हैं।साथ ही खेलकूद में भी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बालिकाओं ने भाग लिया है।
बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष श्रेष्ठ रहा है। जिले में सबसे अधिक स्थानीय विधालय की 24 छात्राएं टेबलेट प्राप्त कर रही हैं। यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी भंवर कंवर मेडम की टीम द्वारा राजस्थानी गीत पर स्वागत, बाबा रामदेव के भजनों पर बालिकाओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
टेबलेट प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कुंकुम तिलक, उपरणा,माला से सभी का अभिनंदन किया गया विधालय की छात्राओं द्वारा स्टाफ द्वारा। परीक्षा परिणाम के प्रतिशत के क्रम में टेबलेट वितरण किये।
अतिथियों का आभार उपप्रधानाचार्य चंद्रकांता राठौर ने व्यक्त किया। प्रार्थना सभा स्थल पर मरकरी लाईट लगवाने और विद्यालय में स्टाफ की कमी से अवगत करवाया और उद्बोधन में कहा की इस वर्ष भी अधिक बालिकाओं को टेबलेट मिले अच्छी मेहनत कर आगे बढ़ते रहे।
इस अवसर पर कामर्स फैकल्टी के प्राध्यापक गोपाल लाल व्यास, व विज्ञान फैकल्टी के व्याख्याता महिपाल, कला वर्ग फैकल्टी के सीमा दशोरा, आशा आचार्य,रेखा तिवारी गोपेश कोदली, अर्जुन सिंह शक्तावत, शारीरिक शिक्षक जगन्नाथ सिंह भाटी, भंवर कंवर तंवर, लीला दशोरा, ओपन बोर्ड परीक्षा प्रभारी व्याख्याता जूला लोढा, पूर्णिमा मेहता, सरोज टेलर, वरिष्ठ अध्यापिका उषा भंडारी, अंतुम आसिया, निर्मला शर्मा, सीमा जागेटिया, कार्यालय प्रशानिक अधिकारी दीपराज शर्मा, सहायक प्रशानिक अधिकारी जगदीश चन्द्र, अध्यापिका चांदनी कोली, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक लोकेश वासवानी, आइटी प्रभारी अनिता धाकड़, ब्यूटी प्रभारी सुमन योगी, सहायक कर्मचारी राजकुमारी ब्यावट, अमानत रानी अनिल व विधालय की छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पूर्णिमा मेहता ने किया आभार उपप्रधानाचार्य चंद्रकाता राठौर ने जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES