बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के गांव मलावदा के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में बीती रात चौंकाने वाली चोरी की घटना आई सामने । चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 2.5 किलो चांदी के आभूषण और सोने की नथ पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता सुबह तब चला, जब मंदिर के पुजारी नियमित पूजा के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है और गर्भगृह से चांदी के तीन छतर, 200-200 ग्राम के दो मुकुट, 500-500 ग्राम के चांदी के कुंडल, तीन चांदी की चेन, भगवान के पैरों के कड़े, और सोने की नथ गायब थी। कुल मिलाकर, ढाई किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण और एक सोने की नथ चोरी हो गई। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब छोटीसादड़ी क्षेत्र के मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया है। इससे पहले भी आसपास के मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में गहरा डर और आक्रोश व्याप्त है। लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच की शुरू।