(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल| स्थानीय श्री गुरु गोरखनाथ गौशाला में एडवोकेट सुनील जांगिड़ के पूज्य पिता स्वर्गीय शिवपाल जांगिड़ की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गौशाला में विशेष कार्यक्रम एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश महंत श्री कृष्ण नाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय शिवपाल जांगिड़ का जीवन सेवा और सादगी का प्रतीक था, जिसकी प्रेरणा आज भी समाज को मिल रही है। इस स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु सुनील जांगिड़ द्वारा गौशाला के विकास के लिए 11,000 रुपये की सहयोग राशि भी भेंट की गई।
प्रमुख उपस्थित जन:
इस गरिमामयी कार्यक्रम में सरपंच मो. जाहिद कुरैशी, नेपु सिंह न्यांगली, महावीर पूनिया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील राजपुरोहित, गौशाला अध्यक्ष नंदू सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष पप्पू वालिया, संतलाल अग्रवाल, भीम सिंह वालिया और बलवान सिंह कारेला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मंच का कुशल संचालन कार्तिकेय राजपुरोहित ने किया। उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।


