सोप थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर गाँव में चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी-सूचना पर पुलिस ने घटनाओं का लिया जायजा,Thieves in Ibrahim Nagar village
– एक ही रात में चोरों ने तीन अलग-अलग मकानों के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात व सरसों का कट्टा चोरी कर हुए फरार,
– उनियारा सर्किल क्षेत्र में चौरी की घटनाओं पर नहीं हैं अंकुश-बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति भारी रोष
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/सोप/उनियारा।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा पुलिस सर्किल क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं हैं। जहां क्षेत्र में सोप थाना पुलिस की रात्रिकालीन गश्त की उस समय पोल खुल गई तब पुलिस की रात्रि गश्त को ठेंगा दिखाकर थाना क्षेत्र के पायगा ग्राम पंचायत के इब्राहिम नगर गाँव में बुधवार-शुक्रवार मध्य रात्रि को एक ही रात में तीन अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात व सरसों का कट्टा चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार मध्य रात्रि को इब्राहिम नगर गाँव में पूर्व कृषि मण्डी चैयरमेन रमेश चन्द चौधरी के मकान में घुसकर चोरों ने कमरे में प्रवेश कर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 70 हजार रूपये की नकदी चौरी कर मौके से फरार हो गए। वहीं रामलाल चौधरी के मकान से करीब 25-30 हजार की कीमत के गहने तथा श्योजीलाल चौधरी के मकान से एक कट्टा सरसों चोरी होने का मामला सामने आया हैं। चोरी होने की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना के बाद सोप थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल प्रधान मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुँचे तथा तीनों मकानों में हुई चोरियों की वारदात के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली। तीनों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोप थाना पर लिखित में रिपोर्ट दी हैं।
—— उनियारा सर्किल क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नहीं हैं पुलिस का कोई अंकुश ——-
उनियारा पुलिस वृत क्षेत्र में चोरों ने लगातार धमाचौकड़ी मचा रखी है। उनियारा पुलिस वृत क्षेत्र में चोर बेखौफ होकर चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस द्वारा अब तक दर्जनों चोरियों की पुरानी घटनाओं में अभी तक एक भी चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं कर पा रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में दर्जनों से अधिक चोरियों की वारदातें हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा एक भी चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने के साथ ही चोरों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। जबकि चोर आएदिन सर्किल क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में कतई नहीं चूक रहे। चोरियों की वारदातों को लेकर पुलिस चोरियों की वारदातों का खुलासा कर चोरों को पकड़ने की कार्यवाही में हाथ पर हाथ धरे बैठी है।