Homeराजस्थानजयपुरतीन दिनों तक आसमान पर रहेगी नजर, पतंगबाजी में घायल पक्षियों को...

तीन दिनों तक आसमान पर रहेगी नजर, पतंगबाजी में घायल पक्षियों को मौके पर ही मिलेगा इलाज: पोस्टर का हुआ विमोचन

तीन दिनों तक आसमान पर रहेगी नजर, पतंगबाजी में घायल पक्षियों को मौके पर ही मिलेगा इलाज: पोस्टर का हुआ विमोचन,treating injured birds

जयपुर। पतंगबाजी के दौरान मांझे से घायल होने वाले पक्षियों की सुध लेने के लिए डिजास्टर असिस्टेन्स एंड रेस्क्यू टीम तैयार हो गई है। अभियान के तौर पर महेश नगर फाटक के पास कैंप लगाने की व्यवस्था की है।

डिजास्टर असिस्टेन्स एंड रेस्क्यू टीम की ओर से पक्षी चिकित्सा शिविर व हेल्पलाइन नम्बर 9829150044 के पोस्टर का विमोचन मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महन्त कैलाश शर्मा ने किया और कहा कि बेजुबानों पक्षियों की सेवा से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं है। संस्था के अध्यक्ष सुशील पारीक व महासचिव पर्वतारोही दीपक शर्मा ने बताया कि संस्था सहायता एवं बचाव दल का कार्य विगत 18 वर्षों से लगातार करती आ रही है। मकर संक्रान्ति पर जयपुर का पूरा आसमान पंतगों से सतरंगी हो जाता है। लोग छतों पर चढ़कर पतंगें उड़ाते है, लेकिन पतंगबाजी में कांच की डोर और मांझे की चपेट में आने से सैकड़ों पक्षियों की जान को भी खतरा रहता है। जयपुरवासियों से अपील है कि प्रात: व सायंकाल पतंगबाजी ना करें क्योंकि यह समय पक्षियों घौंसलों में आने जाने का होता है। चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें। हमारी पूरी टीम परिवार के साथ खुशियां नहीं मनाकर, सड़कों पर निकलकर सैकड़ों पक्षियों की जान बचाती है। संस्था‍ के प्रतिनिधि क्षेत्रानुसार मौजूद रहेंगे। घायल पक्षियों की सूचना मिलते ही संस्था के प्रतिनिधि वहां पहुंचेंगे व इलाज करेंगे।
इस अवसर पर संस्था के राहुल गुप्ता, पूरण बैरवा, जयसिंह कुमावत, राकेश मेहता, नरेन्द्र पारीक व कुनाल नावरिया भी मौजूद रहे।
यहां कराएं घायल पक्षियों का इलाज-
1. पर्वतारोही दीपक शर्मा, टोंक फाटक क्षेत्र, महेश नगर 9829150044

2. राकेश राठौड़, गोपालपुरा मोड़ क्षेत्र 9782310915

3. अरविन्द कुमार, सोडाला 9785302185

4. राहुल गुप्ता, खातीपुरा 9602881613

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES