बाइक सवार बदमाशों ने कार पर किया पथराव,व्यापारी को लूटने का प्रयास, आसपास के लोगों के पहुंचने पर भागे
Bike riding miscreants threw stones on a car, tried to rob a businessman, ran away when nearby people reached
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक व्यापारी की कार पर पथराव की वारदात हुई। बाइक सवार 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े कार को रोककर पथराव किया, जिससे कार के शीशे फूट गए। वहीं, व्यापारी से लूटपाट की कोशिश की गई, लेकिन लोगों के आने से बदमाश भाग गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास पथराव और लूटपाट की कोशिश की गई। व्यापारी मदन भाई साद निवासी कनबा ने बताया- शनिवार को वह दुकान का सामान खरीदने के लिए डूंगरपुर आया था। सामान खरीदने के बाद वह ईको कार लेकर वापस कनबा जा रहा था। इस दौरान बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार 4 बदमाश आए। बदमाशों ने उसकी कार के सामने बाइक खड़ी कर दी और पथराव शुरू कर दिया। इससे कार के शीशे फूट गए। वहीं, बदमाशों ने कार को चारों तरफ से घेरकर गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की। बदमाशों के अचानक हुए हमले से व्यापारी घबरा गया। वहीं, आसपास के दूसरे लोग पहुंच गए, जिससे बदमाश मौके से भाग गए। वहीं, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।