Homeभीलवाड़ात्यौहारी सीजन में मिलावटखारो के खिलाफ अभियान, कालियास में किराना दुकान पर...

त्यौहारी सीजन में मिलावटखारो के खिलाफ अभियान, कालियास में किराना दुकान पर की कार्यवाही

सांवर मल शर्मा
आसींद 20 मार्च । आसींद उपखण्ड क्षेत्र के कालियास पंचायत मुख्यालय पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार होली के त्यौहार पर चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत ज़िलाधीश के आदेशानुसार उपखंड आसींद के कालियास कस्बे मै खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 7 नमूने लिए है । टीम द्वारा सदर बाजार स्थित मेसर्स चारभुजा किराना से तेल,घी, टोस्ट व फ्रूट ड्रिंक के नमूने लिए गए हैं इसके अलावा मेसर्स जी ट्रेडर्स फर्म से लाल मिर्च पाउडर,नमकीन (लष्मी ब्रांड),रिफाइंड सोयाबीन तेल (चम्बल ब्रांड).के नमूने लिए गए है । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने त्योहार के मध्यनजर सभी खाद्य कारोबार कर्ताओ को खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने, खाद्य अनुज्ञा पत्र को प्रतिष्ठान में उचित स्थान पर प्रदर्शित रखने,साफ सफाई रखने तथा खुले में खाद्य तेल व मसाला विक्रय नही करने तथा खुले में खाद्य सामग्री नही रखने तथा गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री काम मे लेने हेतु प्रेरित किया । उक्त सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेन्द्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि आमजन को स्वच्छ और शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके लिए इस प्रकार की कार्यवाही अभियान के तहत निरंतर जारी रहेगी और मिलावट करने वालो के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी ।खाद्य सुरक्षा दल में घनश्यामसिंह सोलंकी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,सहायक प्रहलाद राय, डेरी प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार व नितिन साथ रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES