नेपकिन बांटकर दी सेहत बनाने की सीख
स्मार्ट हलचल/बलिया। जिले के अलावलपुर हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका और शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट अंजली तोमर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक अभूतपूर्व पहल की। अंजली ने न केवल गांव में स्वच्छता का संदेश फैलाया, बल्कि महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन बांटकर उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जहां बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। गांव के मंदिर परिसर में पहुंचकर बच्चों ने सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए अंजली तोमर ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “सफाई केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का एक अनोखा तरीका है।”
अंजली ने महिलाओं से बातचीत के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया कि स्वच्छता से न केवल हम खुद स्वस्थ रहते हैं, बल्कि इससे समाज का भी कल्याण होता है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एक शिक्षित बेटी समाज का भविष्य बदलने की ताकत रखती है। बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
मंदिर परिसर में सफाई अभियान के बाद अंजली तोमर ने उपस्थित सभी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, “आपका स्वास्थ्य अनमोल है, इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आपकी है। स्वच्छता और सेहत का सीधा संबंध है, और सेनेटरी नेपकिन का उपयोग महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।”
रैली के बाद, अंजली तोमर और उनकी टीम ने गांव के ईंट भट्ठे पर भी सफाई अभियान चलाया, जहां स्थानीय मजदूरों और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। वहां अंजली ने एक डस्टबिन प्रदान करते हुए लोगों को सफाई बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने अंजली तोमर की इस सराहनीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “अंजली तोमर ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया है, बल्कि उन्होंने स्वच्छता और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाकर एक मिसाल पेश की है। ऐसे प्रयासों से गांव का विकास संभव है।”
अंजली तोमर की इस पहल से गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता की लहर दौड़ गई है। बच्चों से लेकर महिलाएं, सभी ने इस अभियान में उत्साह से हिस्सा लिया, जिससे गांव के हर कोने में स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश फैल गया।