आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता की करे पालना,दिए निर्देश
काछोला 17 मार्च -काछोला पुलिस थाने में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के सानिध्य में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।बैठक में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने सीएलजी सदस्यों को कहा कि आगामी पर्व होली,धुलण्डी,माहे रमजान,शीतलाष्टमी पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए।वही थाना प्रभारी पचौरी ने आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता पालना करने के सदस्यों, कस्बे वासियों,अपने अपने प्रतिष्ठानों पर पालना के निर्देश दिए और सिविजिल ऐप डाउन लोड करवाया।वही कस्बा शाम 10 बजे बाद बंद करने की सीएलजी सदस्यों के साथ सहमति बनी जिससे असामाजिक तत्वों तथा गतिविधियों पर नजर रखे है,वही आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय रहे,इस अवसर पर एएसआई इन्द्राज मीणा,संदीप सोनी,भैरू लाल मंत्री,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,डॉ एनके सोनी,सत्य नारायण वैष्णव,सम्पत सिंह सोलंकी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,शिव मंत्री,बजरंग मंत्री,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल मीणा,हाकिम सिंह गुर्जर,गोपेश कुमार,खुशराज मीणा,राजेन्द्र सिंह,पवन कुमार सहित आदि उपस्तिथ थे।