वैर के अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी का स्थानांतरण होने पर मिठाई वितरण की
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर कस्बा वैर के अभिभाषक संघ के अधिवक्ता गणों ने उपखंड अधिकारी ललित मीणा का स्थानांतरण हो जाने पर प्रसन्नता महसूस की। मिठाई भी खिलाई , उपखंड अधिकारी वैर का स्थानांतरण हो जाने के कारण अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की अधिवक्ता संघर्ष समिति अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एडवोकेट ,कार्यकारिणी संयोजक शिवचरण धाकड़ , व रमेश चंद्र सोगरवाल को अधिवक्ता गणों ने साफा व पहनाकर स्वागत किया गया , अधिवक्ताओं द्वारा मिठाइयां भी खिलाई, प्रीतम चंद काटारा, ओमप्रकाश व्यास, चंदनसिंह डांगुर, सुनील गर्ग, मानसिंह धाकड़, खेमचंद पोहिया, पद्मेश शर्मा, मुरारी लाल शर्मा , दौलत बेरवा,प्रवीण मिश्रा, हरवीर सैनी,नवनीत चौधरी, हरीश भारद्वाज, रमेश सोगरवाल, हेमेंद्र व्यास, हरी सिंह फौजदार अरुण सोलंकी, राजेश सैनी, अनुप सिंह सोलंकी,भूपेंद्र गुर्जर, हेमेंद्र धाकड़, स्टांप वेंडर सोहनलाल सैनी, कुलदीप शर्मा,टाइपिस्ट दिनेश, मुकेश,आदि रहे।