तेजाजी के थानक पर गूंजे अलगोजे
काछोला 17 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/कस्बे में बस स्टैंड वाले वीर तेजाजी महाराज के तेजादशमी महोत्सव में विशाल मेले का आयोजन रखा गया।मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही नजर आ रही थी,भजन टोलियां लेकर आए तथा निशान के आगे तेजा जी के भजन गाते नाचते चल रहे थे।लगा श्रद्धालुओ का तांता –
कस्बे में मंगलवार को तेजा दशमी महोत्सव पर कई कार्यक्रम हुए। वीर तेजाजी महाराज के मंदिरों पर सुबह श्रद्धालुओ ने तेजाजी के थानक पर लोक देवता वीर तेजाजी के गुलगुले मिश्री,नारियल व चूरमे का भोग लगा पूजा अर्चना की। तेजाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाली,जिसमे अलग अलग जगह से आई भजन कीर्तन की टोलियां वीर तेजाजी के भजन के साथ नाचते गाते चल रहे थे।
शोभायात्रा में ज्योत व झंडा यात्रा-
विशाल मेले में शोभायात्रा के दौरान ज्योत व झंडा यात्रा निकाली गई।जिसमें श्रद्धालुओ ने अलगोजे की धुन पर लोक गीतों पर नाचते गाते शिरकत की।विभिन्न गांवों से आई बिन्दोलिया सदर बाजार में एकत्रित हुईं।
पुलिस का रहा माकूल इंतजाम -वीर तेजाजी मेले में तेजाजी कमेटी ने भी श्रद्धालुओ के लिए विशेष व्यवस्था की गई।मंदिर में विशेष साज, सज्जा,के साथ ही श्रद्धालुओं ने तेजाजी जी महाराज के दर्शन कर घर,परिवार,समाज के लिए सुख,समृद्धि,खुशहाली की प्रार्थना की,मेले में भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के सानिध्य में माकूल इंतजाम किए तथा जगह जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।