कोटा में 16 नवंबर को होगा अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम: वृद्धजनों और प्रतिभाओं का होगा सम्मान
ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा विशेष जोर
कोटा, Smart Halchal। अन्नकूट महोत्सव और वैश्य महासंगम 16 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैश्य समाज के इस भव्य आयोजन में देशभर से लोग शामिल होंगे और समाज की एकता को मजबूती प्रदान करेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य सभी घटकों को एक मंच पर लाकर आपसी रिश्तों को प्रगाढ़ बनाना है।
वृद्धजनों और प्रतिभाओं का होगा सम्मान
इस महोत्सव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिन परिवारों में केवल दो बेटियां हैं, उनका भी विशेष सम्मान किया जाएगा। सम्मान समिति संयोजक डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर परित्यक्ताओं और विधवाओं के कल्याण के लिए भी योजनाएं बनाई जाएंगी।
श्रीनाथ जी की झांकी और भजन संध्या का आयोजन
महोत्सव में श्रीनाथ जी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी, जबकि रात भर धार्मिक भजन संध्या आयोजित की जाएगी। भुवनेश गुप्ता और जगदीश चुनेवाला ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से समाज को एकजुट करने का संदेश दिया जाएगा। रक्तदान, अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
100 सुकन्या योजना खाते होंगे खोले
संभाग प्रभारी गायत्री मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर समाज की निर्धन कन्याओं के लिए 100 सुकन्या योजना के खाते खोले जाएंगे। इसके अलावा, प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
ड्रोन से पुष्पवर्षा और कचरा मुक्त आयोजन
महोत्सव में ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा की जाएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। अन्नकूट को पूरी तरह से कचरा मुक्त और पर्यावरण-फ्रेंडली बनाने की योजना बनाई गई है।
हजार किलो सब्जियों से बने अन्नकूट का लगेगा भोग
भोजन व्यवस्था समिति संयोजक रामविलास जैन ने बताया कि इस आयोजन में प्रसादी बनाने के लिए 1000 किलो सब्जी, 20 क्विंटल शंकर, 15 पीपे देसी घी और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाएगा। जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर और कोटा से 100 से अधिक कारीगर इस महाभोज में योगदान देंगे।
समाज में रिश्तों को प्रगाढ़ करने का प्रयास
महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं और बेटियों को आतिथ्य और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पहल के माध्यम से समाज में बेटियों की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।
आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का सानिध्य
इस महोत्सव में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, सीपी विजय और डॉ. वीपी गुप्ता जैसे वरिष्ठ पदाधिकारियों का विशेष सानिध्य मिलेगा, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ेगी।
इस महोत्सव के माध्यम से वैश्य समाज एक बार फिर से सामाजिक सेवा, एकता और समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।