Homeभीलवाड़ाविद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया

विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित आसपास के गांवों के विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया गया, सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, किशनगढ़ आदि कई विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कुर्सी रेस, नींबू चम्मच रेस, जलेबी रेस, चित्र कला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, बड़ला विद्यालय में पीईईईओ परिक्षेत्र के सात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक 138 विद्यार्थियों ने भाग लिया । पीईईईओ परिक्षेता के 28 अध्यापको ने भाग लिया । शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से दिनेश कुमार तिवाडी प्रधानाचार्य व जोगेन्द्र सिंह चौहान विभागीय प्रतिनिधि द्वारा किया गया । कुर्सी रेस में पीथास प्रथम, बड़ला द्वितीय स्थान पर रही । नींबू चम्मच रेस में बड़ला प्रथम, अमरतिया द्वितीय स्थान पर रही । विभागीय प्रतिनिधि जोगेन्द सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । सन्तोष कुमार जैन द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया, विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया । इस दौरान महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गई, इस दौरान बच्चों को गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES