बानसूर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोयती के ग्राम पंचायत बुटेरी व जिला मुख्यालय सें जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं जगह तो गढ़ों में इतना पानी भरा है कि सड़क है या तालाब पता लगाना भी मुश्किल है। ग्रामीणों ने सड़क को दुरुस्त कराने को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत भी करवाया, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। लोयती से बुटेरी मोड़ जानें वाली इस सड़क से हर रोज हजारों ग्रामीण, राहगीर व स्कूल समय में विधार्थी गन्दे पानी से गुजरने को मजबूर रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर दर्जन भर से अधिक गांव और ढाणियां बसी हुई है। बुटेरी में सड़क के किनारे बने हुए मकानों और खेतों का गंदा पानी सड़क पर हर समय भरा रहता है। जिससे सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलतें आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती है। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय में तों सड़क के हालात और भी खराब हो जाते है। इस बारे में कई बार स्थानीय प्रशासन कों अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं। जबकि जिम्मेदारों का मामले को लेकर गोलमोल जवाब सामने आता हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की स्थानीय प्रशासन से मांग की हैं।