भीलवाड़ा । श्री देवनारायण भगवान की विशाल देवसेना वाहन रैली आंजनेश्वर महादेव से देवगढ़ तक निकाली गई जिसमे सहाड़ा विधानसभा विधायक पितलिया भी शामिल हुए । देवसेना वाहन रैली में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, अविनाश गहलोत कैबिनेट मंत्री ,भीम विधायक हरि सिंह रावत ,ओम प्रकाश भडाणा, हेमराज पोसवाल , देवकीनंदन गुर्जर अध्यक्ष गुर्जर समाज, जनप्रतिनिधि गुर्जर समस्त गुर्जर समाज के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।