भीलवाड़ा । मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के भाड़ का खेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया । पुलिस के अनुसार विवाहिता की उम्र 22 वर्ष है मृतका का नाम लीला देवी है । परिजनो ने उसके पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है । परिजनो ने बताया की हजारी लाल आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और अभी भी मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्यवाही कर रही है ।