मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली
(शिवराज बारवाल मीना)।
टोंक/उनियारा, स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा कस्बा स्थित निजी विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। विद्यालय के बच्चों और स्टाफ ने परिवार सहित निर्भीकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ ली। मतदाता जागरूकता अभियान की इस रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजय महावर, व्याख्याता डॉ० लादूराम बैरवा एवं निजी विद्यालय संचालक हरीश जैन बनेठा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू होकर आजाद चौक, बड़ा बाजार बनेठा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेठा से छोटा बाजार होते हुए विद्यालय तक नारे लगाकर विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में मतदाता जागरूकता को लेकर नारे लगाए एवं चार्ट पर स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के आत्माराम जाट, जयप्रकाश नागर, प्रियंका जैन, रामेश्वर मीणा, गजेंद्र शर्मा, राजेश प्रजापत, शिखर चंद जैन, टिंकू कुमावत एवं बुद्धिप्रकाश वैष्णव सहित कई अध्यापकगण एवं अभिभावक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।