युवक पर तलवार से हमला, 50 टांके आये, स्थिति नाजुक
बूंदी।स्मार्ट हलचल/शहर के भेरुजी का चौक नायक मोहल्ले में अवैध संबंध के चलते युवक पर तलवार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में युवक को बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले में युवक को 50 से अधिक टांके लगाकर डॉक्टर ने इलाज किया है। आरोपी ने तलवार से युवक के प्राइवेट पार्ट तक पर भी हमला किया। हमले के बाद युवक का खून अधिक बह गया जिसके चलते उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। घटना के बाद पीड़ित युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने पीड़ित की मां और भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सैनी ने बताया कि दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नायक मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया है, गंभीर हालत में युवक अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली तो युवक लंका गेट स्थित नायक मोहल्ले का निवासी 25 वर्षीय मुकेश गोस्वामी है। पूछताछ करने पर जानकारी में सामने आया कि युवक पर एक महिला से अवैध संबंध होने का आरोप था। पूर्व में भी आरोपी द्वारा पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी गई थी घायल युवक पहले भी इस मामले में पुलिस हिरासत में रह चुका है।पूर्व में मामले में समझौता हो जाने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। हालांकि शुक्रवार को आवेश में आए आरोपी ने युवक पर तलवार से वार कर दिया। युवक के गर्दन, मुंह, कमर, प्राइवेट पार्ट व अन्य जगह पर गंभीर चोटे आई है। चिकित्सको ने 50 से अधिक टांके लगाकर सर्जरी की है। युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। अधिक खून बह जाने के चलते युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला अवैध संबंध का है। इसी दिशा में जांच की जा रही है आरोपी का नाम सामने आ गया है टीम में गठित कर दी गई है जल्दी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।