लुनी नदी देखने के दौरान डूबा युवक: पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में गया,स्थानीय ग्रामीणों ने 3 घंटे बाद निकाल,SDRF की टीम मृतक बाहर निकालने के बाद पहुंची
लुकमान शाह
थांवला/स्मार्ट हलचल/कस्बे में लूनी नदी देखने गए युवक का पैर फिसलने के दौरान युवक की डूब ने से मृत्यु हो गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचे। लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी युवक बरामद नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि थांवला थाना क्षेत्र के कोड पंचायत के लूनी नदी में सुबह 12 बजे के आसपास लुनी नदी देखने गए के दौरान युवक डूब गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मस्कत कर करीबन 3 घंटे बीत जाने के बाद कोड निवासी तैराक राजु राम रैदास ,मोटाराम छाबा, लाडपुरा निवासी त्रिलोक राव, रामचंद्र रैदास, ने मृत्यु युवक को बाहर निकाल।सूचना करने के बाद पहुंची SDRF की टीम जब तक ग्रामीणों ने निकाल कर मृतक को एंबुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए थांवला भेज दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान (25 ) शाकिर मोहम्मद के रूप में कि गई है। जो कोड का रहने वाला था। दोस्तों के साथ लूणी नदी देखने पहुंचा था।
मेनाल झरने में गिरे युवक का मिला शव, तीसरे दिन मिली सफलता
पैर फिसलने से तेज धार में बहा
वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नदी के तेज धार के कारण आगे की ओर बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी ग्रामीणों की भीड़ लग गई। साथ गए दोस्तों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार में बह जाने से नहीं मिल पाया डूबने के बाद माता-पिता को सूचना दि गई। सूचना मिलने के बाद घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि लूनी नदी अभी उफान पर है। इसे लेकर लोगों को आगाह भी किया जाता है। बावजूद इसके लुनी नदी में देखने पहुंचते है और तेज धार में बह जाते है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नही है।
मौके पर उपखंड अधिकारी रिया बड़ी सुरेश KM , तहसीलदार भीवराज परिहार पटवारी राजेंद्र मीणा सरपंच दौलतराम, ग्रामीण BD भाटी, मुरलीधर बेनीवाल पुखराज पूरी और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ,थांवला पुलिस टीम चंद्रगुप्त शंकर मीना, रतिराम मौजूद रहे, शव थांवला सीएचसी पहुंचाया गया पी .एम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दी गई