भीलवाड़ा । गाडरी (पुर्बिया) समाज भीलवाड़ा द्वारा श्री देवनारायण भगवान के 1112वें जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया । रक्तदान शिविर रविवार को पंचायती भवन, गाडरी खेड़ा, गांधी नगर, भीलवाड़ा रामस्नेही हॉस्पिटल टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम में 173 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने रक्तदान शिविर में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और युवा साथियों की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी । विशालभजन संध्या, गुरुवार रात्रि को श्री देवनारायण मंदिर, गाडरी खेड़ा, गांधी नगर, भीलवाड़ा में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कलाकारों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी और श्रोताओं का मन मोह लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोतागण शामिल हुए।सभी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लेकर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया। श्री देवनारायण मंदिर में सुबह 4:15 बजे आरती के पश्चात मंदिर में लड्डू और नुगंती का भोग लगा । श्री देवनारायण मंदिर गाडरी खेड़ा, गांधीनगर से शुरू होकर शनिदेव मंदिर, अहिल्याबाई होलकर चौराया, गंगापुर चौराहा, रेलवे फाटक, अंबेडकर सर्कल, सूचना केंद्र चौराहा, भीमगंज थाना , महात्मा ज्योतिबा फुले सर्कल, रोडवेज बस स्टैंड, अजमेर चौराहा, खंडेश्वर महाराज मंदिर, सर्किट हाउस पुन: श्री देवनारायण मंदिर, गाडरी खेड़ा, गांधीनगर पर विशाल वाहन रैली संपन्न हुई l इस विशाल वाहन रैली का मुख्य आकर्षण केंद्र झांकी, बैंड बाजा, घोड़ा व ढोल नगाड़ों के साथ श्री देवनारायण भगवान के जयघोष लगाते हुए समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया जिसमें समाज महिलाओं ने भारी संख्या मैं भाग लिया और युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । यह आयोजन श्री देवनारायण सेवा समिति और गाडरी (पुर्बिया) समाज भीलवाड़ा द्वारा संपन्न किया गया ।