भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ मारपीट करने वाली आरोपी को रेड डालने के बाद मसूदा से गिरफ्तार कर लिया है । वृताधिकारी मेघा गोयल न बताया की आरोपी जोरावर सिंह निवासी मानपुरा, मसूदा जिला ब्यावर में भीलवाड़ा बाईपास पर एक होटल में हरियाणा के पुलिस जवानों के साथ आठ दस लोगो के साथ मिलकर मारपीट की । जवान चित्तौड़गढ़ में चुनावी ड्यूटी के लिए जा रहे थे रास्ते में होटल पर खाना खाने रुके थे तभी आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया । इस मामले में पूर्व में पुलिस ने डालचंद खाती, शोएब खान, भेरू गुर्जर और सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया था । आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व वाली टीम ने रेड डाली उसके बाद उसके घर से उसे दबोचा ।