Homeभीलवाड़ापारीक समाज विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

पारीक समाज विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

सिंगोली, पेसवानी
स्मार्ट हलचल/मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के तत्वाधान में आज बुधवार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा की पावन नगरी में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में समाज के 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। समिति प्रवक्ता जसवंत पारीक ने बताया कि सम्मेलन में भीलवाड़ा, चित्तौड़, बूंदी, झालावाड़,राजसमन्द, देवली, अजमेर, केकड़ी, देवली, सहित कई जिलों के 25 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ । सम्मेलन के लिए मंगलवार को गणपति स्थापना की गई बुधवार को प्रात 8:00 बजे वर वधुओं की बग्गी व घोड़ियों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । यह शोभायात्रा भजन संध्या मैदान से आरंभ होकर कस्बे में भृमण के बाद पारीक समाज धर्मशाला के दरवाजे पर पहुंची यहां दूल्हों के द्वारा तोरण की परंपरा का निर्वहन किया गया । इसके बाद सम्मेलन स्थल पर वरमाला का आयोजन किया गया। दोपहर 12:15 बजे पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन विद्धवान पंडित राकेश जोशी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । इसके बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी जोड़ो को समिति सदस्यों व समाजजनों द्वारा आशिर्वाद दिया गया व विदाई दी गई। सम्मेलन आयोजन में समिति के अध्यक्ष शिव नारायण जोशी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक, बालकिशन पारीक, हरिनारायण पारीक, बरदीचंद पारीक, राजेश पारीक, मुकेश जोशी, भवानी शंकर पारीक, बद्रीनारायण पारीक, सुरेश पारीक, भेरू प्रसाद पारीक, महावीर पारीक, शिव कुमार पारीक, राधेश्याम पारीक, दिनेश व्यास, अनिल पारीक, भोपाल पारीक, ब्रदीचंद पारीक, महेंद्र पारीक, अभिषेक व्यास सहित समिति सदस्य व समाज जनों द्वारा सभी व्यवस्थाएं सानंद सम्पन्न की गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES